वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम – वैश्विक मंच पर झारखण्ड की सशक्त उपस्थिति
RANCHI: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में आयोजित वार्षिक बैठक के पहले दिन आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल शामिल हुए।
दावोस में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इंडिया पवेलियन एवं झारखण्ड लाउंज में कई प्रतिष्ठित वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया से संवाद किया।
इन बैठकों में झारखण्ड की औद्योगिक क्षमता, निवेश अवसर, खनिज आधारित उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग एवं रोजगार सृजन जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।
आज के कार्यक्रम में मीडिया के साथ संवाद, WEF कांग्रेस सेंटर में उद्घाटन समारोह एवं स्वागत समारोह भी शामिल रहे, जिससे झारखण्ड की वैश्विक दृश्यता और अधिक सुदृढ़ हुई।
चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि दावोस में आयोजित बैठकों में झारखण्ड की औद्योगिक नीतियों, संसाधनों और निवेश की संभावनाओं को लेकर वैश्विक प्रतिनिधियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
इंडिया पवेलियन और झारखण्ड लाउंज में हुई चर्चाओं से यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में राज्य को बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय निवेश प्राप्त होगा।
यह झारखण्ड के आर्थिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में अत्यंत सकारात्मक कदम है।
उक्त जानकारी देते हुए महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा वैश्विक मंच पर झारखण्ड की ब्रांडिंग और प्रस्तुति अत्यंत प्रभावशाली रही।
उद्योग, स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो सकारात्मक संकेत मिले हैं, वे आने वाले समय में झारखण्ड की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे।
