उद्योग और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सुझाव दे झारखंड चैंबर: संजय यादव

मोहराबादी मैदान में 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन
झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स कर रहा ट्रेड फेयर का आयोजन
RANCHI : मोहराबादी मैदान में दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन शनिवार को हुआ।
झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेड फेयर का उद्घाटन झारखंड सरकार के उद्योग एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि उद्योग मंत्री राधा कृष्ण किशोर और
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि झारखंड में उद्योग और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए झारखंड ऑफ चैंबर्स कॉमर्स का सुझाव और सलाह चाहिए।
झारखंड सरकार चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर नई योजना बनाकर काम करेंगे ताकि झारखंड में नए निवेशक आए।
चैंबर ऑफ कॉमर्स की सलाह राज्य हित में साबित होगा। हम सब मिलकर राज्य की पलायन और गरीबी की समस्या को दूर करेंगे।
राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जरूरत पड़ेगी तो नीति में भी बदलाव भी करेंगे।
हमें उद्योग नीति को बेहतर बनाने में चैंबर ऑफ कॉमर्स का मार्गदर्शन चाहिए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चाहते हैं कि राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आए।
नए-नए उद्योग लगे ताकि यहां के लोगों को किसी दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाना नहीं पड़े।
यहां के लोग दूसरे राज्य में पलायन नहीं करें, इसके लिए राज्य सरकार इस पर भी गंभीर होकर काम कर रही है।
हम राज्य के हित में बेहतर से बेहतर नीति बना रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार के उद्योग विभाग का डेलीगेट जब भी कभी बाहर जाएगा, तो इस डेलीगेट्स चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि ट्रेड फेयर में हमेशा नए-नए उत्पादों को देखने का मौका मिलता है।
देश विदेश से आए स्टॉल धारकों को भी अपने उत्पादों को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
इससे व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है।
चैंबर के मार्गदर्शन में झारखंड का व्यापार व्यवसाय और उद्योग बढ़े, इसके लिए उनका सहयोग जरूरी है। झारखंड को तरक्की करने में चेंबर की भूमिका अहम है।
झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग के सहयोग से कई वर्षों से ट्रेड फेयर लगाया जा रहा है।
उत्पादों को देखने और खरीदने का ट्रेड फेयर एक उपयुक्त मंच है। इस फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के स्टॉल धारकों ने उत्पादों का प्रदर्शन किया है।
रांची वासियों के लिए यह ट्रेड फेयर पसंदीदा मंच बन गया है। लोग यहां अपने परिवार के साथ आते हैं और खरीदारी करते हैं।
यहां हर क्षेत्र के उत्पादों को एक छत के नीचे लाया गया है। यहां मिनी इंडिया की झलक दिख रही है।
ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की गई है।
ट्रेड फेयर स्थल पर रोजाना नई-नई एक्टिविटी की जायेगी। स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस ट्रेड फेयर से कई लोगों को रोजगार भी मिलता है। प्रत्येक वर्ष इस ट्रेड फेयर में कई नए काम होते हैं।
साथ ही झारखंड सरकार का भी सहयोग मिलता है। खास तौर पर उद्योग विभाग का सहयोग मिलता है। उनके द्वारा स्टाल लगाए जाते हैं।
इसके लिए हम झारखंड सरकार और उद्योग विभाग का आभार प्रकट करते हैं। प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया।
जीएस मार्केटिंग के निदेशक सी शाह ने झारखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेड फेयर के माध्यम से क्रेताओं और विक्रेताओं को एक मंच दे रहे हैं।
फेयर में उत्पादों के प्रदर्शनी लगाई है, जिससे लोगों को भी लाभ मिलेगा।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए झारखंड चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि उद्योग और व्यवसाय के मामले पर मंत्री संजय प्रसाद यादव और उद्योग विभाग का सहयोग हमेशा सकारात्मक रूप से मिलता रहा है।
झारखंड में उद्योग और व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सरकार के साथ कम से कदम मिला कर चलेंगे।
झारखंड को विकसित राज्य बनाना है। नया औद्योगिक क्रांति झारखंड से ही देखने मिलेगी।
इस अवसर पर झारखंड चैंबर के उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, सह सचिव नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, किशोर मंत्री, कार्यकारणी सदस्य राम बांगड़, संजय अखौरी,
आस्था किरण, साहित्य पवन, अनिल अग्रवाल, मनोज मिश्रा, आनंद जालान, प्रमोद सारस्वत, किशन अग्रवाल, अरुण जोशी,
जीएस मार्केेटिंग एसोसियेट्स के पदाधिकारी मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।