पलगामा घटना सेआक्रोशित है श्रमिक हम हैं देश के साथ: असंगठित मजदूर श्रमिक

0
IMG-20250502-WA0024

मजदूर दिवस के अवसर पर असंगठित मजदूर ने किया राजभवन मार्च

RANCHI: एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा जी के नेतृत्व में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ हजारों की संख्या में निकले।

राजभवन मार्च में मुख्य रूप से रांची के लोकप्रिय विधायक सी पी सिंह संजय कुमार जायसवाल मुकेश सिंह उपस्थित रहे
पिस्का मोड विश्वनाथ मंदिर परागण से हजारों की संख्या में असंगठित मजदूरों के साथ मार्च निकालकर रातू रोड अपर बाजार शाहिद चौक कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचे।
राज भवन पर एक सभा होकर राजपाल जी को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के प्रमुख मांगे
( 1) पहलगाम के आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते
आपसे निवेदन करते है कि इस घटना ने सनातन धर्म मानने वाले लोगों को बहुत ही व्यथित किया है ,पूरे देश में गुस्सा और उबाल है ।दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करते है
(2)श्रमिकों के आवासीय बिंदु पर सकारात्मक पहल हो ,जिस से की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इसका लाभ मिल सके ।
(3)श्रमिकों के लिए विशेष सामाजिक सुरक्षा पैकेज का निर्माण कर उनके परिवार को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जाए
(4)एक देश एक कार्ड बनाकर श्रमिकों को जोड़ा जाए और पूरे देश में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में वो पहचान पत्र मान्य हो ।
(5) नगर निगम क्षेत्र में मजदूर विश्राम गृह का निर्माण हो ।
(6)शॉपिंग मॉल और दुकान में कार्यरत श्रमिकों के समय अवधि को लागू कराया जाए ।आमतौर पे इन श्रमिकों को बिना ओवर टाइम और भत्ता के ही ज्यादा समय तक कार्य कराया जाता है ।
इस जुलूस में मुख्य रूप से उपस्थित बिंदुल वर्मा रमेश सिंह संतोष सिंह राकेश शर्मा दीपक वर्मा,धुरी राय ,महेंद्र यादव ,धर्मराज यादव,

राम माया चंद्रवंशी,परमानंद राय,मथुरा यादव ,सतेंद्र यादव , मनोज पासवान ,सुरेंद्र पासवान ,

बाबू पाठक, नागी सरदार,सुशील सरदार ,भोली सरदार ,सोली पासवान ,शशि यादव,सरोज सिंह ,संतोष सिंह सहित हजारों श्रमिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों