हॉरर फिल्म ‘लव एंड घोस्ट’ का पोस्ट प्रोडक्शन तेजगति से जारी

0
IMG-20251231-WA0049

MUMBAI: रत्नाश्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित हॉरर फिल्म ‘लव एंड घोस्ट’ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में तेजगति से जारी है।

इस फिल्म के निर्माता गौरव मिश्रा, सह निर्माता अनंत सिंह, क्षत्रपति मिश्रा और प्रदीप सिंह हैं।

रुद्राक्ष मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और बी एल फिल्म्स एंड टी वी प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद श्रीपति मिश्रा ने लिखा है।

आम लीक से हटकर बनाई गई कुल दो गानों से सजी इस हॉरर फिल्म के गीतकार वर्षा सक्सेना और संगीतकार केशव आनंद हैं। फिल्म में शामिल गीतों को स्वर दिया है सोमी शैलेश और केशव आनंद ने।

एक घंटा पैंतालीस मिनट अवधि वाली इस फिल्म में एक युवा प्रेमी युगल और घोस्ट की त्रिकोणीय प्रेम कहानी को बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक श्रीपति मिश्रा ने बड़े ही कलात्मक ढंग से स्क्रीन पर पेश करने का प्रयास किया है।

विदित हो कि पुर्वी चम्पारण (बिहार) के मूल निवासी निर्देशक श्रीपति मिश्रा 2006 से लेखन व निर्देशन के क्षेत्र में क्रियाशील हैं।

कई फीचर फिल्मों का लेखन व निर्देशन करने के साथ साथ 10 संदेशपरक लघु फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

हॉरर फिल्म ‘लव एंड घोस्ट’ की खास बात ये है कि सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म की कथावस्तु में रहस्य रोमांच के साथ साथ ट्रेजेडी व कॉमेडी का भी समावेश किया गया है।

इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा मधुलग्न दास की अहम भूमिका है। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार अजीत पंडित, मोहित पाण्डेय,

एहसान खान, उर्मिला शर्मा, शिवनारायण रावत और कुलदीप असवाल आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *