Anupamaa: रुपाली गांगुली के BJP ज्वाइन करने पर क्‍या बोली अनुपमा की बरखा भाभी, जानें

0

मुंबई । टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, बीते दिन उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपना 47वां जन्मदिन मनाया। वहीं बुधवार के दिन पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली।

जी हां, रुपाली गांगुली भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चलने का निर्णय लिया है। इस खबर से उनके फैंस को जितनी हैरानगी हुई है, उतनी ही हैरानगी उनके को-एक्टर्स को भी हुई है। पढ़िए रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बहू और भाभी ने क्या कहा।

बरखा भाभी ने दी अनुपमा को बधाई

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की भाभी बरखा कपाड़िया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने लाइव हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वह बेहद मेहनती हैं और उनकी इसी मेहनत को देखते हुए किस्मत उनके नसीब में लोगों का प्यार और कामयाबी लिख रही है। हम हमेशा उनके साथ हैं। वह भी यह बात जानती हैं। देश के लिए कुछ करना बहुत बड़ा वरदान है। इसका आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहे।’

क्या बोलीं ऑनस्क्रीन बहू?

वहीं सीरियल में किंजल शाह का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस निधि शाह ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं थोड़ी शॉक्ड हूं, लेकिन मुझे उनके लिए बहुत खुशी महसूस हो रही है क्योंकि यह बहुत बड़ी बात है। फिलहाल भाजपा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मुझे लगता है कि रुपाली जी ने भाजपा में शामिल होकर बहुत अच्छा काम किया है। मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। यह बहुत बड़ी बात है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *