लोकप्रियता में शाहरुख को पछाड़ा ,नए साल में ये हीरोइन मचाएगी कोहराम
आईएमडीबी हर सप्ताह फैंस की पसंद के मुताबिक, पॉपुलर एक्टर, चर्चित सेलेब्रिटी की लिस्ट रिलीज करता है। हाल ही में जारी इस सूची के अनुसार न्यू नेशनल क्रश कही जाने वाली हीरोइन टॉप पर हैं। एनिमल में कैमियो करने वाली तृप्ति डिमरी आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई हैं।
फिल्म एनिमल से पहले सिर्फ चार फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन ने शाहरुख खान की जगह ली है, जो बीते सप्ताह नंबर 1 स्थान पर थे। तृप्ति डिमरी टॉप पर वहीं एनिमल के लीड एक्टर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा नीचे के पायदानों पर हैं।
युवा हीरोइन ने फिल्म में महज बीस मिनट का कैमियो किया है। हालांकि वे इस मूवी की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर भारी पड़ गई हैं। डिमरी ने एनिमल से पहले पोस्टर बॉयज़, लैला मजनू, बुलबुल, और काला में कार्य किया है। अभिनेत्री अगली बार मेरे मेहबूब मेरे सनम और विक्की का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी। एनिमल अभिनेत्री की बड़ी फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उन्हें साढ़े तीन मिलियन लोग फॉलो करते हैं।