धमाकेदार फिल्में,दिल थामकर बैठिए! 2024 में होंगी रिलीज

0

साल 2024 बस अब आने ही वाला है और फैंस अब इसका इंतजार है. ऐसे में आज हम आपको Bollywood की कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताएंगे, जो कि दर्शकों के बीच धूम मचाने के लिए तैयार है और इन एक्टर्स के फैंस भी मूवी रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो साल 2024 में आएगी और इससे ना केवल फैंस को बल्कि जिनका इंतज़ार ऑडियंस बहुत समय से कर रही हैं. इसमें से कई सारी बड़ी फिल्में हैं जो बिग बजट में बनकर तैयार हो रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2024 में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं. फाइटर (Fighter) ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की एक्शन एरियर वाली फिल्म फाइटर आने वाले जनवरी 25 2024 को पर्दे पर आएगी.

इसमें पहली बार ये दोनों स्टार एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था और अब इसने हलचल पैदा कर दी थी, ऐसे में अब फैंस ोक बस इसके ट्रेलर का इंतजार है. इस एक्शन/थ्रिलर फ़िल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. जिन्होंने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्म्स का निर्देशन किया है.

कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) बाहुबली स्टार प्रभास एक बार फिर से मेगा बजट वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) जिसकी झलक फैंस को हाल ही में देखने को मिली थी. इस फिल्म में प्रभास के साथ बिग बी भी नजर आने वाले हैं. ‘Kalki 2898 AD’ के निर्देशक नाग आश्विन हैं. जिसमें लीड किरदार में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन सहित अन्य एक्टर्स काम करेंगे.

पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) से एक बार फिर अल्लू अर्जुन धमाका करने को तैयरा हैं औऱ इसे औ 15 अगस्त को 2024 को देख सकते हैं. इस फ़िल्म के निर्देशक सुकुमार हैं. बता दें कि इस फ़िल्म का पहला पार्ट भी जबरदस्त हिट हुआ था और साउथ के साथ ही बॉलीवुड के दर्शकों को भी इसका लंबे समय से इंतजार है. इंडियन 2 (Indian 2) कमल हासन एक बार फिर से अपनी शानदरा फिल्म इंडियन 2 लेकर आ रहे हैं जिससे फैंस को खासी उम्मीद है.

2024 में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘इंडियन 2’ में कमल हासन, प्रिया भवानी, नयनतारा, काजल अग्रवाल सहित और भी लीड एक्टर्स अहम किरदार में दिखेंगे. इस फ़िल्म के निर्देशक एस.शंकर हैं. सिंघम अगेन अजय देवगन एक बार फिर से सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं जिसकी पहली झलक फैंस को एक पोस्ट के जरिए देखने को मिली थी. ‘सिंघम अगेन’ के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं. जिसमें लीड किरदार में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित अन्य एक्टर्स काम करेंगे. ठग लाइफ़ (Thug Life) 2024 में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘ठग लाइफ़’ के निर्देशक मणि रत्नम हैं. जिसमें लीड किरदार में कमल हासन, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित अन्य एक्टर्स काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *