घर के बाहर लगी फैंस की भीड़,शाहरुख खान का आज 58वां जन्मदिन

0

शाहरुख खान ने फैंस पर लुटाया प्यार

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 58 साल को हो गए हैं। इस खास मौके पर फैंस ने उनके घर पहुंचकर आधी रात को सरप्राइज दिया और इस देखने के बाद एक्टर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने फैंस के सरप्राइज को स्वीकार किया और आधी रात को ही वो घर बाहर आए। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों का शुक्रिया अदा किया। ‘डंकी’ एक्टर ने लिखा, ‘ये अविश्वसनीय है कि आप लोग मुझे विश करने के लिए देर रात आए। मैं एक छोटा एक्टर हूं।

मुझे आपको एंटरटेन करने के अलावा कुछ भी खुशी नहीं देता है। मैं आप सभी के प्यार के साथ सपनों में रहता हूं। मुझे आप लोगों को एंटरटेन करने देने के लिए शुक्रिया। स्क्रीन पर सुबह मिलते हैं।’ इसके साथ ही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि इसे विदेशों में एक दिन पहले ही यानी कि 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर को शुरू हो जाएगी

इस लुक में नजर आए शाहरुख खान

शाहरुख खान इस दौरान कूल लुक में दिखाई दिए। शाहरुख खान ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी।

कैप लगाए दिखे किंग खान

शाहरुख खान इस वायरल हो रही तस्वीर में ब्लैक कलर की कैप लगाए हुए दिखाई दिए। शाहरुख खान की कैप लोगों को काफी पसंद आई।
शाहरुख खान के अंदाज ने लूटा दिल

शाहरुख खान इस वायरल हो रही तस्वीर में फैंस को सलाम करते दिखे। शाहरुख खान के इस अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर किंग खान विश करने के लिए उनके फैंस मन्नत के बाहर दिखाई दिए। शाहरुख खान अपने फैंस की विश के बदले शु्क्रिया करने के लिए मन्नत की छत पर पहुंचे गए और फैंस खूब प्यार लुटाया। इस दौरान शाहरुख खान कूल कुल में दिखाई दिए। शाहरुख खान की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। तो चलिए देखते है शाहरुख खान की ये फोटोज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *