मेगा ट्रेड फेयर में 3000 से अधिक की खरीदारी पर मिल रहा आकर्षक उपहार

0
IMG-20250209-WA0029

झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स कर रहा ट्रेड फेयर का आयोजन

मोहराबादी मैदान में चल रहा 10 दिवसीय मेगा ट्रेड फेयर

RANCHI : मोहराबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को हज़ारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।

झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेड फेयर में दोपहर तीन से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जो देर रात्रि तक रही।

इस दौरान लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों संग ट्रेड फेयर के स्टालों का भ्रमण किया और जरूरत के अनुसार खरीदारी की।

ट्रेड फेयर में 3000 रूपये से अधिक की खरीदारी करने पर एक निश्चित उपहार दिया जा रहा है।

लोगों ने इस आकर्षक ऑफर के लाभ उठाया। उपहार लेने के लिए खरीदारों की लंबी लाइन दिखी। वहीं कई स्टॉल पर भी कई ऑफर दिए जा रहे है।

अधिकतर भीड़ लाइफस्टाइल में भी वाले हैंगर पर दिख रही है।

इस हैंगर में खाने की सामाग्री, होम डेकोर, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, होम अप्लायंस, ज्वैलरी, कुर्ती, साड़ी, हैंडबैग आदि के स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ रही।

इसके अलावा फेयर में माटी कला बोर्ड का भी स्टॉल है। जहां मिट्टी के बने खूबसूरत बर्तन और घर को सजाने वाली सामग्री आदि मौजूद है।

फेयर में इंटरनेशनल हैंगर में अफगानी प्रोडक्ट जैसे ड्राई फ्रूट, ड्रेस, बैंकॉक का ज्वेलरी, चिकन कुर्ती, बंगाल का हैंडलूम, खिलौने की पूरी रेंज उपलब्ध है। कश्मीर से साड़ी और शाल का कलेक्शन लाया गया है।

खादी कुर्ती 500 रुपए में दो मिल रहे है।

एक हजार रुपए में लेडिस का तीन टॉप भी मिल रहे है। फेयर में प्यूरेस डेयरी की ओर से सभी प्रोडक्ट पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

यहां पनीर, रबड़ी, घी, छाछ, दही, लस्सी आदि की पूरी रेंज उपलब्ध है। होम डिलीवरी की भी सुविधा है।

पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रविवार को ट्रेड फेयर का भ्रमण किया।

उनका स्वागत झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सहसचिव नवजोत अलंग, मनोज मिश्रा आदि ने उनका स्वागत किया।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण ट्रेड फेयर देखने लोग पहुंचे।

झारखंड चैंबर के सदस्य समेत रांची की जनता ने ट्रेड फेयर का अवलोकन किया और आयोजन की तारीफ की।

इस बार भी ट्रेड फेयर में लोगों को नए उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर मिल रहा है। ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर रोजाना आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी।

इंट्री फी 30 रुपए रखा गया है। खरीदारी पर ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

रांची की जनता से आग्रह है कि ट्रेड फेयर आए और ऑफर का लाभ उठाएं।

डांस व पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रविवार को ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए डांस और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पांच साल से 15 साल तक के 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।

फिल्मी गानों पर उन्होंने एक से बढ़कर डांस किया। इस सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फेयर में प्रतिदिन शाम को कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों