जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी कार्यरतापूर्ण: आजसू

RANCHI: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में रांची विश्वविद्यालय गेट से फिरालाल चौक तक बुधवार को विरोध मार्च निकल गया।
और फिरायालाल चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मृतकों के प्रति कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से आजसू आग्रह करती है कि इस आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को शहीद का दर्जा एवं उनके परिजनों को उचित मुआवजा एवं इस आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया जाय।
ताकि भविष्य में कभी भी को भी आतंकवाद फैलाने को सोचने पर भी उनकी रूह कांप जाय ।
भारत माता की जय ।।
जय हिंद ।
जय भारत ।।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, चेतन प्रकाश, अजित कुमार, ज्योत्सना केरकेट्टा, सौरभ शर्मा,
रवि रोशन, डॉ पार्थ, अनुष्का सिंहा, बबलू मंडल, सचित रंजन,इत्यादि उपस्थित थे।