देश रत्न अवॉर्ड 2025 समारोह का आयोजन 29 अप्रैल को

0
IMG-20250424-WA0018

निर्देशक अमोल भगत निर्णायक मंडल में बतौर जज शामिल

NEW DELHI : 60 भी अधिक फिल्म महोत्सवों के निर्णायक मंडल में शामिल रह चुके मराठी फिल्म निर्माता निर्देशक अमोल भगत एक बार फिर भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा

29 अप्रैल को दूरदर्शन भवन, कमानी प्रेक्षागृह (मंडी हाउस), नई दिल्ली में आयोजित देश रत्न अवॉर्ड 2025 समारोह में भी बतौर जज शामिल रहेंगे।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सामजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा संपोषित इस अवॉर्ड समारोह में अर्जुन राम मेघवाल (कानून मंत्री, भारत सरकार),

जगदंबिका पाल जी (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री), गजेंद्र सिंह शेखावत जी (संस्कृति मंत्री, भारत सरकार), प्रवेश वर्मा जी (डिप्टी सीएम, दिल्ली),

राम दास आठवले जी (केन्द्रीय मंत्री), रघु राज जी (रोजगार मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), राहुल भुच्चर जी (बॉलीवुड अभिनेता),

मुस्ताक खान (बॉलीवुड अभिनेता) और विनय चौधरी जी (राष्ट्रीय प्रभारी, भाजपा) की उपस्थिति में चयनित प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

विदित हो कि पुणे में जन्मे और बारामती के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े फिल्मकार अमोल भगत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं।

मराठी फिल्म उद्योग में अमोल भगत के शानदार योगदान ने, विशेष रूप से ‘पुणे टू गोवा’ जैसी फिल्म में उनके निर्देशन के माध्यम से उन्हें व्यापक पहचान दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *