ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन वृंदावन में

मराठी फिल्म निर्माता व निर्देशक अमोल भगत निर्णायक मंडल में बतौर जज शामिल
MUMBAI: सांस्कृतिक गतिविधियों की दिशा में अग्रसर चर्चित संस्था ‘बाँसुरी’ द्वारा द्वितीय दो दिवसीय ब्रज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को कृष्णा फनलैंड सिनेमा, छटीकरा रोड , वृन्दावन में किया जाएगा।
फेस्टिवल की जानकारी देते हुए फेस्टिवल फाउंडर विनय गोस्वामी ने बताया कि फ़िल्म फेस्टिवल में शार्ट फ़िल्म, म्यूजिक वीडिओज़, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्मों को शामिल किया जाएगा।
इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल की खास बात ये है कि मराठी फिल्म निर्माता निर्देशक अमोल भगत निर्णायक मंडल में बतौर जज शामिल किया गया है।
अमोल भगत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में एक जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं।
मराठी फिल्म उद्योग में अमोल भगत के शानदार योगदान ने, विशेष रूप से ‘पुणे टू गोवा’ जैसी फिल्म में उनके निर्देशन के माध्यम से उन्हें व्यापक पहचान दिलाई है।
कहानी कहने और सिनेमाई दृष्टि में उनकी कुशलता ने लगातार दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से आकर्षित किया है, जिससे फिल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में विशिष्ट छवि के साथ उनकी स्थिति मजबूत हुई है।
पुणे में जन्मे और बारामती के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े फिल्मकार अमोल भगत को अब तक कुल 59 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों के निर्णायक मंडल में बतौर जज शामिल किया जा चुका है।
ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में फिल्म लेखिका डॉ अचला नागर, अभिनेता ब्रजेन्द्र काला और फिल्म व टीवी धारावाहिक निर्माता, निर्देशक सिद्धार्थ नागर उपस्थित रहेंगे।
अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी जी को मुख्य अतिथि के रूप से आमंत्रित किया जा चुका है।
इस फिल्म समारोह के पोस्टर लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजन की विस्तृत चर्चा करते हुए ‘बाँसुरी’ संस्था के सचिव विवेक आचार्य ने बताया कि समारोह में चार श्रेणी रखी गई है।
इन चार केटेगरी की फिल्मों में से हर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री का चयन करके अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा ।
इस फेस्टिवल में भारतीय फिल्म जगत की किसी एक नामचीन शख्सियत को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।