भगवान श्रीराम हमारे रोम रोम में हैं, कण कण में हैं, हर किसी के हैं: बन्ना गुप्ता

RANCHI: पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने गुजरात अहमदाबाद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन 2025 में झारखंड कांग्रेस पार्टी के पहले वक्ता के रूप में अपनी बातों को रखा!
उन्होंने कहा कि आदरणीय राहुल गाँधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी गरीबों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की आवाज बन खड़ी हैं,
एक तरफ भाजपा धर्म और संप्रदाय के नाम पर सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं जबकि दूसरी तरफ राहुल जी हाथ में संविधान लेकर लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं!
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे रोम रोम में हैं, कण कण में हैं, हर किसी के हैं, इसलिए हम खुद श्रीराम के बड़े भक्त हैं, आज भाजपा वाले सिर्फ वोट के नाम पर धर्म की राजनीति करते हैं और किसी भी प्रकार से बस सत्ता में काबिज होना चाहते हैं!
उन्होंने कहा कि ये अधिवेशन कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा और निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होंगी और राहुल गाँधी जी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेंगे!