जीएसटी संग्रह सितंबर में 6.5 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये के पार

0

नई दिल्ली। अर्थव्‍यवस्‍था (Economy) के मोर्चे पर अच्‍छी खबर आई है। सरकार का खजाना जीएसटी संग्रह(GST collection) से भर गया है। सितंबर महीने में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्‍व (Goods and Services Tax (GST) revenue) 1.73 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.73 lakh crore) से अधिक रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.63 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा है।

जीएसटी महानिदेशालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1,73,240 करोड़ रुपये रहा है। सितंबर, 2023 में यह 1,62,712 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह जीएसटी राजस्‍व संग्रह में सालाना आधार पर 6.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक रिफंड के बाद सितंबर में नेट जीएसटी राजस्‍व संग्रह साल-दर-साल करीब 4 फीसदी बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में जीएसटी राजस्‍व संग्रह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10 फीसदी बढ़कर 1,74,962 करोड़ रुपये हो गया था। अगस्त 2023 में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,59,069 करोड़ रुपये था। जुलाई महीने में कुल जीएसटी राजस्‍व संग्रह 182,075 करोड़ रुपये रहा। वहीं, 2024 में अबतक कुल जीएसटी राजस्‍व संग्रह 10.1 फीसदी बढ़कर 9.13 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि 2023 की इसी अवधि में 8.29 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्‍व संग्रह हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *