Adani Port कंपनी का 49 फीसदी हिस्सेदारी पर समझौता, अब कंपनी की वैल्यू हो गई इतने करोड़

0

]

Adani Group अदाणी पोर्ट अपने Adani Ennore Container Terminal Pvt Ltd के 49 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। यह हिस्सेदारी वह 247 करोड़ रुपये में बेचेगी। कंपनी ने इसके लिए Mediterranean Shipping Company मुंडी लिमिटेड से समझौता किया है। इस समझौते के बाद AECTPL की वैल्यू 1211 करोड़ रुपये हो गई है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली। अदाणी पोर्ट (Adani Port) ने शुक्रवार को कहा कि वह Adani Ennore Container Terminal Pvt Ltd (AECTPL) की 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी Mediterranean Shipping Company मुंडी लिमिटेड (Mundi Ltd) को 247 करोड़ रुपये में बेच रही है।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) और अदाणी पोर्टस ने अपने बयान में कहा कि यह समझौता 14 दिसंबर 2023 से लागू हो गया है। इस समझौते के बाद AECTPL की वैल्यू 1,211 करोड़ रुपये हो गई है। इस समझौते में हुए लेनदेन 3 से 4 महीने में पूरा हो जाएगा।

आपको बता दें कि अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) के साथ संयुक्त उद्यम के बाद टीआईएल के साथ अदाणी पोर्ट्स की यह दूसरी रणनीतिक साझेदारी है। प्राइवेट बंदरगाह के नाम से पहचान रखने वाले मुंद्रा पोर्ट पर अदाणी पोर्ट सीटी3 कंटेनर टर्मिनल का संचालन करती है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस समझौता के पूरे होने के बाद बAPSEZ के पास AECTPL में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
मुंडी लिमिटेड टर्मिनल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (टीआईएल) की एक अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी और मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी (एमएससी) की एक सहयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed