राँची से अपह्रत 11 वर्षीय बच्ची की सकुशल बरामदगी, अपहरणकर्ताओ की धरपकड तेज

0
Screenshot_20250730_160720_YouTube

चुटिया थाना क्षेत्र के चर्च रोड की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची टोटो रिक्शा से डोरंडा बिशप स्कूल जा रही थी

कार सवार चार युवक फायरिंग करके बच्ची को अपहरण कर कार में बैठाकर भाग निकला

RANCHI: रांची में स्कूल जा रही 11 वर्षीय अपहृत बच्ची रामगढ़ के कुज्जु इलाके से बरामद कर ली गई है।

अपहरण की सूचना मिलते ही रांची एस एस पी चंदन कुमार सिंहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची और रामगढ पुलिस ने जगह जगह सघन जांच अभियान शुरू   करने का निर्देश दिया।

पुलिस की दबिश देख अपहरणकर्ता घबराकर बच्ची को कुज्जु थाना क्षेत्र मे बीच सडक पर उतार भाग निकले।

पुलिस बच्ची की सकुशल बरामदगी कर ली है और अपहरणकर्ताओ की तलाश मे जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते रामगढ़ जिले के कुज्जु में अपहृत बच्ची को छोड़ दिया।

वही घटना को अंजाम देने में शामिल आरोपी की तलाश में सम्भावित ठिकाने पर छापेमारी जारी है।

जानकारी के मुताबिक चुटिया थाना क्षेत्र के चर्च रोड की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची टोटो रिक्शा से डोरंडा बिशप स्कूल जा रही थी।

इसी दौरान कार सवार चार युवको ने फायरिंग करके बच्ची को अपहरण कर कार में बैठाकर भाग निकला।

वही सूचना मिलने पर पुलिस अपराधियों का पीछा करने लगी।

इसी दौरान कुज्जु में अपहृत को अपहरणकर्ता ने छोड़ दिया. जहां से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

राांची एस एस पी  एच रामगढ एसपी सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी को बच्ची के परिजनो ने धन्यवाद दिया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों