आयुष्मान योजना घोटाला मामले में ईडी की टीम कर रही है राजधानी रांची में छापेमारी

0
Screenshot_20250404_164123_Chrome

RANCHI: आयुष्मान योजना घोटाला मामले में शुक्रवार सुबह ईडी की टीम राजधानी रांची में छापेमारी कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त 2023 को लोकसभा में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट में आयुष्मान में भारी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था।

रांची के करीब एक दर्जन ठिकाने पर रेड चल रही है. रांची स्थित बरियातू, अशोकनगर, पीपी कंपाउंड, लालपुर समेत करीब एक दर्जन ठिकाने पर रेड चल रही है।

इनमें राजधानी रांची के नौ अस्पताल सहित विभिन्न जिलों के 212 अस्पताल शामिल हैं।

ये अस्पताल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा कर सरकार को चूना लगा रहा था।

सरकार की ओर से किए गए विभिन्न स्तर की जांच में इन अस्पतालों का फर्जीवाड़ा का पता चला।

पैसे लेकर आयुष्मान लाभुकों का इलाज करने से लेकर मरीज को भर्ती किए बिना ही आयुष्मान के तहत भुगतान ले लेने की भी शिकायत मिली थी।

मामले को लेकर सरकार की ओर से संचालित 104 सेवा व अन्य जांच तंत्र के द्वारा इन अस्पताल संचालकों द्वारा बताए गए मरीजों से बात कर उनके इलाज की जानकारी ली गई।

तो सभी फर्जीवाड़े का पता चला। तो अस्पतालों का भुगतान तो रोक दिया गया।

वही 78 अस्पतालों को गड़बड़ी करने के आरोप में आयुष्मान की सूची से हटा दिया गया था।

जबकि 89 अस्पतालों से करीब एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।

250 से ज्यादा अस्पातलों को को शो-काज भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों