भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
RANCHI: भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक आज केंद्रीय रक्षा राज मंत्री संजय सेठ कि अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रमुख रूप से रांची से जयपुर, अयोध्या, वाराणसी और नॉर्थ ईस्ट के लिए उड़ान सेवा आरंभ करने पर प्रमुखता से बात हुई।
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया को भी अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया। घने कोहरे, बारिश और देर रात Low Visibility में हवाई जहाजों के लैंडिंग के लिए “CAT-II lighting system” पर भी चर्चा हुई।

यह बताया गया कि इसे लगाने की प्रक्रिया 90% तक पूरी हो चुकी है।
जमीन के आवंटन के अभाव में शेष कार्य रुका हुआ है। इस दिशा में भी मैंने त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
आज की बैठक में हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, चंद्रकांत रायपत, सूर्य प्रभात, ऋषभ पोद्दार, एयरपोर्ट निदेशक सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
