इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं 3 बड़े योग, बप्‍पा की स्‍थापना के लिए ये जान लें

0

नई दिल्‍ली. गणेश चतुर्थी आ रही है. इस दिन श्री गणेश की स्‍थापना की जाती है. देवों में प्रथम पूज्‍य भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि का देव माना जाता है. हर शुभ काम से पहले उनकी पूजा करना सबसे श्रेष्‍ठ माना जाता है. उन्हें हिंदू धर्म में प्रथम भगवान माना गया है. गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्म को धूमधाम से मनाया जाता है. लोग इस दिन बप्पा की मूर्ति अपने घरों में लाते हैं और भगवान गणेश की आराधना करते हैं. इस बार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पड़ रही है. इस बार की चतुर्थी इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार इस खास मौके पर 3 बड़े योग बन रहे हैं. ऐसे में इस दिन बप्पा की आराधना काफी फलदायक साबित हो सकती है.

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म माना जाता है. 2024 में 7 सितंबर, शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. चतुर्थी की तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर लगेगी और ये अगले दिन यानी 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर खत्म होगी. भगवान गणेश का जन्म दोपहर में हुआ था इसलिए दोपहर के समय को भगवान गणेश की आराधना के लिए काफी शुभ माना जाता है.

गणेश चतुर्थी के मौके पर कई सारे शुभ योग बन रहे हैं जो इस दिन की महत्ता को और भी बढ़ा दे रहे हैं. इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग शामिल है. इस योग को इसलिए भी शुभ माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन सभी ग्रहों की स्थिति एकदम सही होती है और इस योग में पूजा करने का फल और भी शुभ मिलता है. ये योग 7 तारीख को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगा जो 8 सितंबर को सुबह 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगा.

रवि योग का भी इस चतुर्थी को निर्माण हो रहा है. ये योग 6 सितंबर को सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और 7 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. वहीं इस दिन ब्रह्म योग का भी निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण होना भी काफी शुभ माना जाता है.ये पता रहे कि आखिर अगर हम बप्पा की मूर्ति अपने घरों में स्थापना के लिए ला रहे हैं तो इसके लिए सही समय क्या है. 7 सितंबर को दोपहर से आप अपने घरों में बप्पा की मूर्ति ला सकते हैं. इसका शुभ योग 11 बजकर 03 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक चलेगा. मतलब कि 2024 में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए शुभ योग की घड़ी ढाई घंटे(150 मिनट) की है.

The post इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं 3 बड़े योग, बप्‍पा की स्‍थापना के लिए ये जान लें appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *