अंश-अंशिका की बरामदगी कर बेहद सराहनीय काम किया है झारखण्ड पुलिस ने : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
झारखण्ड के लोगों की सुरक्षा के लिये और भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जरूरत
RANCHI: अधिवक्ता, भाजपा नेता और सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जलमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि पिछले 10-12 दिनों से अपने घर से गायब दो मासूम बच्चों अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर झारखण्ड पुलिस ने बहुत ही सराहनीय काम किया है।
डॉ. बब्बू ने कहा कि इस उपलब्धि के लिये झारखण्ड पुलिस की जितनी भी सराहना की जाये वह कम ही है।
डाॅ. बब्बू ने कहा कि समय-समय पर झारखण्ड पुलिस की ऐसी उपलब्धियों से झारखण्ड के लोगों का हृदय गर्व से भर उठता है और इस विशेष केस में झारखण्ड पुलिस के गहन अनुसंधान ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि झारखण्ड पुलिस पूरी तरीके से प्रोफेशनल है साथ ही अनुसंधान के मामले में वह किसी भी स्तर तक जा सकती है।
झारखण्ड पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए डॉ. बब्बू ने कहा कि अपने समर्पण, निष्ठा, सेवाभाव और जागरूकता के बलबूते झारखण्ड पुलिस किसी भी सर्वश्रेष्ठ पुलिस संगठन के समकक्ष है लेकिन ऐसे संवेदनशील मामले में सभी लोगों को पुलिस की बेवजह आलोचना करने से बचना चाहिये और किसी भी अपराध एवं घटना की संवेदनशीलता को समझना चाहिये।
