अधिवक्ताओं के लिए अबुआ बजट में हो प्रावधान: भरत चन्द्र महतो
RANCHI: अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रधान महासचिव भरत चन्द्र महतो ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर झारखंड के अबुआ बजट 2025-26 में अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रावधान लाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपे गये ज्ञापन में श्री महतो ने कहा है कि झारखंड के सभी अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा लागू करने, अधिवक्ताओं की मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये का मृत्यु लाभ देने,
नवनियुक्त युवा अधिवक्ताओं को प्रति माह पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने, राज्य के सभी बार में समृद्व पुस्तकालय का निर्माण करने एवं महिला अधिवक्ताओं के लिए
प्रत्येक बार में कामन रुम की व्यवस्था करने के लिए आगामी अबुआ बजट 2025-26 में प्रावधान कर राशि आवंटित करने की मांग की है।