झारखंड के राना प्रताप ने 200मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त कर झारखंड के लिए पहला पदक हासिल किया

38 वा नेशनल गेम्स उत्तराखंड 38वीं राष्ट्रीय खेल में तैराकी में दुसरे दिन
वुशु खिलाड़ी निशांत तिर्की ने 48 किलो वर्ग में सेमी फाइनल मे जगह बनाकर झारखंड के लिए पक्का किया पदक
RANCHI: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्कवैश कोर्ट मे चल रहें मैच मे स्कवैश खिलाडी आदया बुधीया ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन गोवा के खिलाडी से हार का सामना करना पड़ा।
तीरंदाजी औऱ लॉन बॉल्स टीम देहरादून पहुंची
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर मे हो रहें तीरंदाजी औऱ लॉन बॉल्स की टीमें देहरादून पहुंच गई। ज्ञातव्य हो की पिछले नेशनल गेम्स, गोवा में इन दोनों खेलो के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इस वर्ष उत्तराखंड में झारखंड तीरंदाजी टीम में अन्य खिलाड़ियों के साथ साथ ओलिंपियन दीपिका कुमारी औऱ अंकिता भकत भाग ले रही हैं जबकि लॉन बॉल्स टीम में कॉमन वेल्थ गेम्स की पदक विजेता खिलाडी लवली चौबे,रूपा रानी तिर्की, सुनील बहादुर औऱ दिनेश कुमार भाग ले रहें हैं।
नेशनल गेम्स के झारखण्ड टीम के शूटिंग,आर्चरी
38 वा नेशनल गेम्स उत्तराखंड 38वीं राष्ट्रीय खेल में तैराकी में दुसरे दिन झारखंड के राना प्रताप ने 200मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में 2:24.61 का समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त कर झारखंड के लिए पहला पदक हासिल किया।
वुशु खिलाड़ी निशांत तिर्की ने 48 किलो वर्ग में सेमी फाइनल मे जगह बनाकर झारखंड के लिए पक्का किया पदक
दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्कवैश कोर्ट मे चल रहें मैच मे स्कवैश खिलाडी आदया बुधीया ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन गोवा के खिलाडी से हार का सामना करना पड़ा।
तीरंदाजी औऱ लॉन बॉल्स टीम देहरादून पहुंची
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर मे हो रहें तीरंदाजी औऱ लॉन बॉल्स की टीमें देहरादून पहुंच गई। ज्ञातव्य हो की पिछले नेशनल गेम्स, गोवा में इन दोनों खेलो के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इस वर्ष उत्तराखंड में झारखंड तीरंदाजी टीम में ओलिंपियन दीपिका कुमारी औऱ अंकिता भकत भाग ले रही हैं जबकि लॉन बॉल्स टीम में कॉमन वेल्थ गेम्स की पदक विजेता खिलाडी लवली चौबे,रूपा रानी तिर्की, सुनील बहादुर औऱ दिनेश कुमार भाग ले रहें हैं।
नेशनल गेम्स के झारखण्ड टीम के शूटिंग , आर्चरी औऱ लॉन बॉल्स इवेंट कल होंगे।