रांची में फुटपाथ दुकानदारों को जीने नहीं दे रहा नगर निगम : संजय सेठ

0
Screenshot_20250127_195505_Chrome

पहले रोजी रोटी की व्यवस्था करें, फिर उन्हें हटाएं

RANCHI:  रांची में नगर निगम फुटपाथ दुकानदार हटाने के पूर्व दुकान को पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करे।

भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने फुटपाथ दुकान को हटाने के पूर्व दुकानदारों को पुनर्वास करने की बात प्रशासन से की है।

श्री सेठ ने कहा क्या रांची में फुटपाथ दुकानदारों को जीने का अधिकार नहीं है? वे अपने बच्चों का कैसे पालन पोषण करेंगे?

अतिक्रमण हटे परंतु ऐसे छोटे दुकानदार जिनका जीविका फुटपाथ पर दुकान चला कर चल रहा हो, बिना व्यवस्थित किया इनको हटाना गलत है।

उनके सामने परिवार चलाने की संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

आखिर यह कहां जाएंगे। रांची नगर निगम एवं रांची प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए नगर निगम को सभी क्षेत्रों का सर्वे करके एक सुनिश्चित जगह तय कर इन फुटपाथ दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराए ताकि यह अपना जीवन यापन कर सके।

आखिर इनका दोष क्या है। इन्हें व्यवस्थित करने की जिम्मेवारी नगर निगम और रांची प्रशासन के जिम्मे है।

2016 में नगर निगम के द्वारा सर्वे कराया गया था जिसमें रांची के विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किए गए थे।

सर्वे के मुताबिक जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं, वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराई जाएगी।

परंतु प्रशासन द्वारा अभी अतिक्रमण के नाम पर दुकान उजड़े जा रहे हैं।

यही नहीं, हद तो तब हो गई कि बिना नोटिस के दुकानदारो को बिना समय दिए सीधे दुकान उजाड़ दिए जा रहे हैं, ठेला को जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है, गाड़ी उलट दी जा रही है ,जो बिल्कुल ही गलत है।

छोटे-छोटे वेंडर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी मुहैया कराया गया है।

हजारों वेंडर चलने वाले लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं दुकान हटा दिया जाने के बाद कहां से वह लोन चुका पाएंगे साथ ही उनके सामने जीवन यापन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर वेंडर को क्षतिग्रस्त ना करें नगर निगम ऐसे 5901 वेंडर जो नगर निगम से निबधित है उसके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस संबंध में मंत्री द्वारा नगर निगम प्रशासक को पत्राचार भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *