रिम्स जेडीए टीम ने स्वास्थ्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधियो और मीडिया के प्रति जताया आभार
रिम्स परिसर में सरस्वती पूजा के आयोजन में लगी प्रतिबंध को रिम्स प्रबंधन ने वापस ले लिया
RANCHI: रिम्स जेडीए टीम ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सर, मीडिया बंधुओं और समस्त RIMS परिवार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासों से रिम्स परिसर में सरस्वती पूजा के आयोजन में लगी प्रतिबंध की रिम्स प्रबंधन ने वापस ले लिया है।
विशेष कर स्वास्थ्य मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया और और हमारी बातों का मान रखते हुए रिम्स प्रबन्धन को इस अनुचित फैसले को वापस लेने पर मजबूर किया।
साथ ही अपने वरीय चिकित्सक डॉ विकास बॉस को तहे दिल से जेडीए ने आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस मुहिम में दिशानिर्देश किया।
विशेष तौर पर बाबूलाल मरांडी, चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह और तमाम वरीय जन प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया।
जिन्होंने इस मुहिम में हमारा साथ दिया।
जेडीए ने आशा किया है कि इसी तरह हम हर बार है एक जुट होकर प्रबंधन की बेबुनियाद तानाशाही का जवाब उच्चित तरीके से दे।