शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक
RANCHI: स्वास्थ्य विभाग रांची के तत्वाधान में मंगलवार , 24 जनवरी 2025 को शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सभागार में डॉ असीम माझी – जिला प्रजनन और बाल स्वास्थ्य अधिकारी (डीआरसीएचओ) रांची की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
इस मीटिंग का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा एवं आगामी माह की योजना के ऊपर विस्तार से चर्चा करना था।
बैठक में मुख्यतः शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से संबन्धित डाटा, परिवार नियोजन सेवाओं की समीक्षा, के साथ साथ एचएमआईएस पोर्टल पर सटीक डेटा प्रविष्टि पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई।
इस बैठक का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना था।
डॉ माझी ने बैठक के दौरान प्रतिभागियों से सहिया एएनएम की मासिक बैठक में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा साथी ही माह के अंत तक योग्य दंपति रजिस्टर का डाटा एनयूएचएम में जमा करने का आदेश दिया।
डॉ माझी ने पीएसआई इंडिया को स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सहयोग का अनुरोध किया।
बैठक में कुलभूषण बाड़ा ने केंद्रवार पिछले माह की उपलब्धियों को सभी के साथ साझा किया साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) के उपर सभी का उन्न्मुखिकरण किया और अपने केंद्र से संबन्धित डाटा को 3 फरबरी तक एनयूएचएम में साझा करने को कहा।
बैठक में जिला डाटा प्रबन्धक ने एचएमआईएस पोर्टल से संबन्धित जानकारी साझा की एवं सभी को पोर्टल में डाटा कैसे
फीड करना है उसपर एक प्रशिक्षण दिया।
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि परिवार नियोजन सेवाओं की पहुँच को बढ़ाने के लिए किस प्रकार की रणनीतियों को लागू किया जा सकता है।
साथ ही, इन सेवाओं के प्रति समुदाय की जागरूकता को भी बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया।
बैठक में आए हुये सभी प्रतिभागियों को ओम प्रकाश पाण्डेय ने भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक में रांची शहरी क्षेत्र से लोक स्वास्थ्य प्रबन्धक, एएनएम , के साथ साथ पी एस आई इंडिया से प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार पाण्डेय, मयंक जोसी एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।