तीन दिवसीय डॉक्टरों का आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

0
IMG-20250119-WA0164

RANCHI: स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन के सहयोग से 17.01.2025 से 19.01.2025 तक चलने वाला राज्य के 12 बिभिन्न जिलों के 50 प्रखंडों से आए हुए डॉक्टरों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रास्ट्रीय एवं राज्य स्तर के जाने- माने कई प्रसिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक रांची के होटल एवीएन ग्रैंड में 19.01.2025 को संपन्न हुआ ।

विदित हो कि कार्यक्रम का शुभरम्भ दीप प्रज्वलित कर बिधिवत उद्घाटन स्वास्थ बिभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक सह सिविल सर्जन, रांची के डॉ. प्रभात कुमार ने 17.01.2025 को किया था।

आज उन्होंने समापन के दौरान हंस फाउंडेशन की प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में एक मील का पत्थर साबित होगी और साथ हीं उनके द्वारा सभी डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य रास्ट्रीय कार्यकर्मों से जुड़ाव करने हेतु सुझाव दिया गया।
तीसरे दिन के प्रशिक्षण में रिम्स के डॉक्टर देवेश कुमार (PSM-रिम्स) ने “NCDs के प्रबंधन में निवारक और उपचारात्मक पहलुओं के समेकित दृष्टिकोण” और “पुराने मस्कुलोस्केलेटल विकारों में दर्द प्रबंधन” पर जानकारी प्रदान की।

वहीं, डॉक्टर दिलीप कुमार (PSM-रिम्स) ने “संक्रामक रोगों के लिए निवारक चिकित्सा और होम-बेस्ड उपचार” तथा “गैर-संक्रामक रोगों के मरीजों तक पहुंचने के तरीकों” पर प्रशिक्षण दिया।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक दृष्टिकोण और समाधान के प्रति प्रशिक्षित किया गया।

यह प्रशिक्षण न केवल स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करेगा, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरित करेगा कि वे सुदूर ग्रामीण इलाकों में और भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।
हंस फाउंडेशन के प्रबंधक एवं क्षेत्रीय उपनिदेशक सह सिविल सर्जन, रांची के डॉ. प्रभात कुमार के द्वारा प्रसिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *