चैंबर सदस्यो ने किया ईएसआईसी अस्पताल का दौरा

0
IMG-20250117-WA0021

RANCHI: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नामकोम स्थित ईएसआईसी अस्पताल का दौरा कर, अस्पताल में बीमितों के ईलाज की सुविधा का जायजा लिया गया।

यह देखा गया कि 200 बेड का निर्माणाधीन अस्पताल जल्द तैयार होने की स्थिति में है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल को तैयार किया जा रहा है।

राजधानी में इसके निर्माण से लगभग 5 लाख बीमित और उनके परिजन लाभान्वित होंगे।

चैंबर ने पुराने अस्पताल का भी मुआयना कर, वहां बीमितों के ईलाज की सुविधा का जायजा लिया।

पुराने अस्पताल में बीमितों के ईलाज की सुविधा संतोषजनक देखी गई।

यह भी बताया गया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी को विभाग द्वारा जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी जारी है।

इस क्रम में ईएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन के साथ वार्ता भी की गई।

वार्ता के क्रम में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने पूर्व की भांति ईएसआईसी द्वारा पुनः ऑनलाइन सुविधा समागम बैठकों का आयोजन प्रत्येक माह करने का आग्रह किया जिसपर क्षेत्रीय निदेशक ने जल्द इस बैठक को शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।

क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि जिस प्रतिष्ठान में 9 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां ईएसआईसी लागू होता है।

किंतु किसी प्रतिष्ठान में यदि एक भी कर्मचारी कार्यरत हों, उन्हें भी पांच प्रकार के रजिस्टर को मेंटेन करने की अनिवार्यता है।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा और श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति चेयरमेन प्रमोद सारस्वत

सहित विभाग से संयुक्त निदेशक शिवेंदु कुमार, चिकित्सा अधीक्षक नीरज कुमार, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *