भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास जारी, भारतीय महिला योद्धा भी जमकर भाग ले रही
नई दिल्ली । हरिमऊ शक्ति अभ्यास में पुरुष ही नहीं बल्कि भारतीय महिला योद्धा भी जमकर भाग ले रही हैं। महिला योद्धा हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरने का अभ्यास करती दिखीं। वहीं, उमरोई में विदेशी प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय और मलेशियाई सैनिक दिन-रात गश्त करके और घने जंगल को चीरते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
आपको बता दें, पिछले साल यह अभ्यास नंवबर में मलेशिया के पुलाई, क्लुआंग में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में दोनों देशों के लगभग 120 सैन्य कर्मी शामिल हुए हैं। इस दौरान दोनों पक्ष जंगल, अर्ध-शहरी, शहरी वातावरण में संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं। इस अभ्यास में ड्रोन, यूएवी और हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग किया जा रहा है।
दोनों पक्ष हताहत प्रबंधन और मिकासी अभ्यास और बटालियन स्तर पर उत्तरजीविता प्रशिक्षण का भी अभ्यास कर रहे हैं। इस अभ्यास का मुख्य फोकस उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, सामरिक स्तर पर अभ्यास का संचालन पर है। साथ ही अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सुरक्षा सहयोग द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत करना है।