एम्स गुआहाटी के सीटीवीएस सर्जन डॉ. विनीत महाजन 17 को आएंगे रांची
रिम्स में अपने पुराने मरीजों को देंगे नि:शुल्क परामर्श
RANCHI : एम्स गुआहाटी के सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत महाजन 17 जनवरी को रांची आ रहे हैं।
विदित हो कि डॉ. विनीत महाजन रिम्स, रांची के सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।
उन्होंने बताया है कि वे रांची प्रवास के दौरान 17 जनवरी को रिम्स में दिन के 9:00 बजे से रिम्स, रांची में उनके द्वारा आपरेशन व इलाज किए गए मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें परामर्श देंगे।
मालूम हो कि रिम्स रांची में सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष रहते हुए डॉ. महाजन ने सैंकड़ों मरीजों का सफल आॅपरेशन कर उन्हें जीवनदान दिया है।
डॉ. विनीत महाजन ने बताया कि कार्डियोथोरेसिक से संबंधित मरीज 17 जनवरी को रिम्स आकर उनसे नि:शुल्क परामर्श का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ. विनीत महाजन से मरीज उनके मोबाइल नंबर 9901265086 पर संंपर्क कर भी उनसे सलाह ले सकते हैं।
