रांची डाक मंडल को मिला नया वरिष्ठ डाक अधीक्षक
RANCHI: रांची डाक मंडल को आज नया नेतृत्व प्राप्त हुआ। श्री बिनोद कुमार पंडित ने आज 9 जनवरी 2026 को रांची डिवीजन में वरिष्ठ डाक अधीक्षक (Senior Superintendent of Post Offices) के पद पर औपचारिक रूप से योगदान ग्रहण किया।
इस अवसर पर रांची डिवीजन के डेप्युटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट्स श्री संजय मिंज द्वारा श्री पंडित को पुष्पगुच्छ/स्मृति-चिह्न भेंट कर सौहार्दपूर्ण स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ डाकपाल श्री दिवाकर प्रसाद, रांची डिवीजन तथा रांची जीपीओ के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बिनोद कुमार पंडित एक अनुभवी, कर्मठ एवं दूरदर्शी प्रशासनिक अधिकारी हैं।
अपने अब तक के सेवाकाल में उन्होंने डाक विभाग की डिजिटल सेवाओं को सशक्त बनाने, डाक बैंकिंग, बीमा एवं बचत योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार, ई-कॉमर्स एवं पार्सल सेवाओं के विस्तार, तथा जनहितकारी एवं पारदर्शी कार्यसंस्कृति विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उनके कुशल नेतृत्व में विभिन्न मंडलों में सेवा गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
योगदान ग्रहण करने के पश्चात श्री पंडित ने कहा कि रांची डिवीजन में जनता को समयबद्ध, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान करना, डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत करना, तथा डाकघर की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे डाक विभाग की विभिन्न बचत, बीमा एवं डिजिटल सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने सुझावों के माध्यम से विभाग को और बेहतर बनाने में सहयोग करें।
उनके नेतृत्व में रांची डाक मंडल के नवाचार, सेवा और विश्वास के नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद है।
