संजय सेठ के सांसद निधि से शहीद संकल्प शुक्ला पार्क, मोराबादी और ओटीसी ग्राउंड, रातू रोड में बैठने के लिए लगाये गये बेंच
RANCHI: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के सांसद निधि से शहीद संकल्प शुक्ला पार्क, मोराबादी और ओटीसी ग्राउंड, रातू रोड में बैठने के लिए बेंच लगाए गए हैं।
आज इन सबका लोकार्पण किया। इन स्थानों पर बेंच लगाने से यहां आने वाले बुजुर्गों,
खिलाड़ियों व अन्य लोगों को बैठने की सुविधा मिलेगी। मेरा प्रयास है कि रांची के अन्य स्थानों पर भी ऐसे बेंच लगाए जाएं।

शोक संदेश
रांची के प्रसिद्ध समाजसेवी भागचंद पोद्दार जी के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने संवेदना प्रकट की है।
श्री सेठ ने कहा उनका संपूर्ण जीवन समाजसेवा, परोपकार और मानवीय मूल्यों को समर्पित उनका सरल स्वभाव, उदार हृदय और सेवा-भाव सदा स्मरणीय रहेगा।
उनके जाने से समाज ने एक मार्गदर्शक, हितैषी और सच्चे सेवक को खो दिया है—जिसकी क्षति अपूरणीय है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
