मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केलिए नियम,कानून,संविधान , न्यायालय कोई मायने नहीं रखता: बाबूलाल मरांडी

0
IMG-20250907-WA0044

नए डीजीपी की नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को दिखाया आईना,कहा…

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा।

श्री मरांडी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके निर्णय केलिए बधाई दी और कहा कि
बधाई इस बात के लिये कि आपने बता दिया है कि नियम, क़ानून, संविधान, न्यायालय आपके कोई मायने नहीं रखता।

श्री मरांडी ने कहा कि इतिहास में जंगल राज चलाने वालों में अपना नाम सबसे उपर लिखाने के लिये मुख्यमंत्री चाहें तो सुप्रियो भट्टाचार्य को भी डीजीपी बना सकते हैं।कहा कि यह तो उन्होंने अपने निर्णय से साबित कर ही दिया है। लगे हाथ यह काम भी कर ही देना चाहिए।

कहा कि लेकिन इतना जरूर है कि क़ानून, संविधान, न्यायपालिका की परवाह भले ही मुख्यमंत्री नहीं करें लेकिन भगवान से जरूर डरें।

कहा ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं। वो सब देख रहा है। उसकी लाठी चलती है तो आवाज़ नहीं होती पर चोट बहुत लगता है।

श्री मरांडी ने वर्षांत के दिन सांकेतिक प्रहार करते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।कहा नए साल में नए संघर्ष की शुरूआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *