सदर अस्पताल मे रक्तदान संगठनो को किया गया सम्मानित
RANCHI: ब्लड सेन्टर सदर अस्पताल रांची के द्वारा आज सदर अस्पताल के सभागार में रक्तदान संगठनों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा० प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक डा० विमलेश सिंह,
ब्लड सेटर सदर अस्पताल रांची के डा० रंजू सिन्हा एवं सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवम उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने रक्तदान संगठनो के प्रतिनिधियो को सम्मानित किया।
इस समारोह में कुल 52 रक्तदान संगठनों को एक मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में मुख्य रूप से निम्न रक्तदान संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिसमे
1. Life Savers Ranchi
2 Civil Society of khalari
3. JWFS Netarhat
4 लहू बोलेगा
5. Gocener College
6. रक्तदान संगठन, बुंडू
शामिल थे।
