सार्थक चित्रम के बैनर तले निर्मित टी वी श्रृंखला ‘प्रतिबद्ध’ बहुत जल्द ही दर्शकों तक पहुंचने वाली है…..

0
IMG-20251218-WA0011

RANCHI: प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन द्वारा आरम्भ किये गए ओ.टी.टी.चैनल वेव्स के लिए सार्थक चित्रम के बैनर तले निर्मित टी वी श्रृंखला ‘प्रतिबद्ध’ बहुत जल्द ही दर्शकों तक पहुंचने वाली है।

इस टी वी श्रृंखला में अयूब खान, राजू खेर, अविनाश सजवानी, यश सिंह, अक्षमा, अभिनव चतुर्वेदी, आस्था चौधरी, बृजेंद्र काला, किशोरी शहाणे, श्वेता रस्तोगी,

दामिनी दवे, दीप्ति मिश्रा, अक्षिता अरोड़ा, प्रीति कोचर लखनऊ की प्रतिष्ठित अभिनेत्री डॉ.अनीता सहगल और कई नवोदित कलाकार
अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। ‘प्रतिबद्ध’ के सह निर्माता आकाश वशिष्ठ, दिनेश सहगल, कैमरामैन मुकेश शर्मा, एडिटर महेंद्र कुमार,

रचनात्मक प्रमुख अर्चना सेकिया, निर्माण प्रमुख प्रवीण सोरते और कला निर्देशक महेंद्र राऊत हैं। विदित हो कि छोटे पर्दे के क्षेत्र में उत्कृष्ट निर्देशक के रूप में विख्यात निर्देशक सिद्धार्थ नागर के निर्देशन में बन रही मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती टी वी श्रृंखला ‘प्रतिबद्ध’ का मुहूर्त गुरुवार 28 अगस्त 2025 को श्री बांके बिहारी जी मंदिर वृंदावन में हुआ था।

वर्तमान समय में इस टी वी श्रृंखला का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है और इसके लेखक, निर्माता, निर्देशक सिद्धार्थ नागर बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

लेखक निर्माता और निर्देशक सिद्धार्थ नागर बचपन से ही मनोरंजन जगत से जुड़े हुए हैं। इसके पीछे उनकी सुदृढ़ पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी योगदान रहा है ।

उनके नाना मशहूर साहित्यकार पदम् भूषण अमृतलाल नागर और उनकी माँ विख्यात लेखिका डॉ अचला नागर से फिल्मी ज्ञान और समझ उनको विरासत में मिली है।

बचपन से मनोरंजन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सिद्धार्थ नागर ने अपने करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में शुरू कर दिया था।

उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की ‘ईदगाह’ पर आधारित नाटक से 1979 में महज 14 साल की उम्र में अपने निर्देशकीय पारी की शुरुआत की। जिसे उस समय के मशहूर समीक्षकों ने भी सराहा था।

उसके ठीक बाद दक्षिण भारतीय तमिल फिल्म ‘नंदू’ में एक मुख्य कलाकार के रूप में काम किया जिसका निर्देशन महान निर्देशक श्री जे महेंद्रन ने किया था।

इसके बाद तो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा और सिद्धार्थ ने राजश्री प्रोडक्शन की ‘बाबुल’ में युवा खलनायक की भूमिका निभाई।

और फिर कुछ सालों तक बतौर अभिनेता व खलनायक कई फिल्मों में काम करने के बाद 1998 में इन्होंने दूरदर्शन के दोपहर प्रसारण सत्र के उद्घाटन के समय धारावाहिक ‘दादी अम्मा’ से बतौर निर्माता एक नई पारी की भी शुरुआत कर दी।

चर्चित व लोकप्रिय टी वी धारावाहिक ‘रघुकुल रीत सदा चली आई’, ‘कोई तो हो अर्धनारीश्वर’ और ‘साब जी’ का लेखन व निर्देशन कर चुके सिद्धार्थ नागर दूरदर्शन और इसके सहयोगी चैनलों के लिए लगभग 3000 घण्टे से अधिक के प्रोग्राम का निर्माण और निर्देशन कर चुके हैं।

लगभग 35 धारावाहिकों में अभिनेता, निर्माता लेखक या निर्देशक किसी ना किसी रूप में जुड़े रहने वाले सिद्धार्थ नागर दूरदर्शन के अलावा ईटीवी, जी टीवी और स्टारप्लस के लिए भी काम किया है और फ़िलवक्त उसी लगन और तन्मयता से बॉलीवुड में क्रियाशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों