छात्रवृत्ति मुद्दे पर तीन वर्ष से सोई थी राज्य सरकार : प्रवीण प्रभाकर

0
IMG-20251213-WA0032

मिलन समारोह में कई युवा आजसू में शामिल

RANCHI:  आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि एससी , एसटी, ओबीसी छात्रों की बकाया पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के मुद्दे पर राज्य सरकार तीन वर्ष से सोई हुई थी।

जब आजसू छात्र संघ ने ’लोकभवन’ पर उग्र प्रदर्शन किया और जिलावार आक्रोश मार्च शुरू किया, तब कल्याण मंत्री चमरा लिंडा की नींद खुली है और दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करती, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रवीण प्रभाकर एवं हसन अंसारी ने आजसू के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह में विभिन्न वार्डों के दर्जनों युवाओं को आजसू की सदस्यता ग्रहण करवाई।

केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कि राज्य सरकार को छात्रों–युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। छात्रों–युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

आजसू चुप बैठने वाली नहीं। कहा कि युवा पीढ़ी को आजसू का इतिहास पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।

समारोह को युवा महानगर अध्यक्ष अमित यादव, डॉ पार्थ तिवारी, डॉ अमित साहू, शहजाद अनवर, मो शाहिद, किशोर मंडल समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

ये हुए आजसू में शामिल

सनी चंद्रवंशी, विवेक श्रीवास्तव, मोहित ठाकुर, मोहित सिंह, गणेश यादव, विवेक पासवान किशन चौहान, अनूप, आकाश रवि, मो सद्दाम, पवन रोशन, प्रभु यादव, आयुष गिरी, राकेश सिंह, आशीष गुप्ता आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *