10 लाख नौकरी व बकाया छात्रवृत्ति कब देगी हेमंत सरकार : आजसू पार्टी

0
IMG-20251128-WA0008

हेमंत सरकार के एक वर्ष होने पर प्रवीण प्रभाकर ने साधा निशाना

RANCHI:  आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हेमंत सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष में युवाओं, छात्रों और जनता के सपने बिखर गए हैं।

उन्होंने सवाल किया है कि 10 लाख नौकरी और एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति कब तक देगी हेमंत सरकार?

श्री प्रभाकर ने कहा कि एक वर्ष पूरे होने पर हेमंत सरकार मात्र 9 हजार नियुक्ति पत्र बांटकर अपनी पीठ थपथपा रही है और जश्न मना रही है।

जबकि हेमंत सोरेन ने विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने 10 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था।

श्री प्रभाकर ने कहा कि 2019 के चुनाव में झामुमो–कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियों का वायदा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ है।

झारखंड के आदिवासी, दलित, ओबीसी छात्रों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दो वर्ष से लंबित है और छात्र सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं।

उनकी सुनने वाला कोई नहीं।

श्री प्रभाकर ने कहा कि झारखंड राज्य लंबे संघर्ष के बाद मिला है और हेमंत सरकार में जनता खुद को छला हुआ महसूस कर रही है।

किसानों का पचास हजार करोड़ के ऋण माफी का वायदा भी अधूरा है। मईया योजना की राशि सरकार नियमित रूप से देने में विफल है।

उन्होंने कहा कि झामुमो–कांग्रेस युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने की बात भी भूल चुकी है।

भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा भी खोखला साबित हुआ है। राज्य के पूर्व डीजीपी पर पद पर रहते हुए गैंगस्टर और कोयला माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा है राज्य में कोयला, बालू की लूट बदस्तूर जारी है।

जमीन माफिया थाना चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों