प्राकृतिक खेती पर 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

0
IMG-20251115-WA0024

RANCHI: दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोराबादी, रांची में 11 से 15 नवम्बर 2025 तक प्राकृतिक खेती विषय पर 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम समन्वयक (Course Coordinator) डॉ. मनोज कुमार सिंह रहे।

इस प्रशिक्षण में बुड्मू, ओरमांझी, काके एवं आसपास के क्षेत्रों के कृषकों एवं महिला कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक खेती के सभी आयामों — मिट्टी स्वास्थ्य, जीवामृत-बीजामृत्- घनजीवामृत निर्माण, बीज उपचार, देशी गाय आधारित कृषि तकनीक, मल्चिंग, बायोपेस्टीसाईड, वर्मी कम्पोस्ट, फसल विविधीकरण आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के मुख्य विषय-विशेषज्ञ थे:
डॉ. अजीत कुमार सिंह,डॉ. मनोज कुमार सिंह , डॉ. राजेश कुमार, डॉ. भारत महतो, डॉ. नेहा राजन, तथा श्री ओ.पी. शर्मा तथा प्रायोगिक कार्य, दीपक पहान, शिबू बेदिया एवं नरहरी महतो। सभी विशेषज्ञों ने किसानों को व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की।

आज प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें
प्रशिक्षण प्रभारी स्वामी भक्तिशानंद,
केवीके हेड डॉ. अजीत कुमार सिंह,
तथा पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर प्रतिभागी किसानों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

इसी अवसर पर दिव्यायन केवीके में “आदिवासी गौरव दिवस” भी गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *