क्रूज़ बाज़ार 2025 का सफल आयोजन — दृष्टि ट्रैवल्स एंड सर्विसेज की शानदार पहल

0
IMG-20251111-WA0007

RANCHI: दृष्टि ट्रैवल्स एंड सर्विसेज द्वारा आयोजित “क्रूज़ बाज़ार 2025” का सफल समापन हुआ, जिसमें व्यवसायिक जगत, कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स और समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर रॉयल कैरिबियन इंटरनेशनल क्रूज़ लाइन की ओर से विस्तृत जानकारी साझा की गई।

रॉयल कैरिबियन के सीनियर मैनेजर इंद्रनील साहा और  अभिषेक केसरी ने उपस्थित लोगों को क्रूज़ हॉलिडे के विविध पैकेजों और वैश्विक नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया।

रॉयल कैरिबियन वर्तमान में दुनिया के 300 से अधिक देशों में अपनी सेवाएँ प्रदान करती है।

कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग्यशाली विजेता रहे —
💐 श्री एवं श्रीमती आनंद पसारी। 💐
उन्हें सिंगापुर से प्रस्थान करने वाली 4 नाइट्स / 5 डेज की “Ovation ऑफ द सीज़” क्रूज़ (Phuket–Penang Cruise) की बालकनी केबिन निःशुल्क प्रदान की गई।

दृष्टि ट्रैवल्स एंड सर्विसेज के संस्थापक श्री शैलेश अग्रवाल और सह-संस्थापक डॉ. खुशबू अग्रवाल ने बताया कि,
“यह झारखंड की जनता के लिए अपनी तरह का पहला अवसर था,

जहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रूज़ हॉलिडे योजनाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध कराई गईं। लोगों का उत्साह और रिस्पॉन्स हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।”

इस आयोजन में ऑन-द-स्पॉट बुकिंग की उल्लेखनीय संख्या दर्ज की गई, जो यह दर्शाती है कि झारखंड के लोग अब अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ पर्यटन में बढ़-चढ़कर रुचि ले रहे हैं।

दृष्टि ट्रैवल्स एंड सर्विसेज ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे, ताकि झारखंड की जनता को विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभव प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों