झारखंड आईएमए ने राज्य मे ब्लड की कमी को पुरा करने की अपील की

0

RANCHI:  झारखंड राज्य में बल्ड बैंकों में रक्त की घोर कमी है। सरकार और विभिन्न माध्यम, प्रेस, मीडिया से जानकारी मिली है कि राज्य के विभिन्न ब्लड बैंक में रक्त की घोर कमी है।

झारखंड आईएमए महासचिव  डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि

विशेष कर राज्य के सबसे बड़े संस्थान RIMS, रांची जहां राज्य के विभिन्न जगहों से मरीज पहुंचते है में और प्रात दिन 50 से 60 यूनिट तक ब्लड की जरूरत रहती है वहां ब्लड बैंक में घोर कमी है। इसी तरह राज्य के विभिन्न अस्पताल में भी कमी है।

हमेशा की तरह आई एम ए झारखंड के लोगों के नियमित स्वास्थ्य सेवा के प्रति सुचारु रूप से कटिबद्ध रहती आई है चाहे वह CORONA काल ही क्यों न, झारखण्ड का चिकित्सकों ने अपनी जान दे कर भी सेवा दी है।

आई एम् ये राज्य भर के कई ब्लड बैंकों में रक्त की वर्तमान कमी पर गहरी चिंता व्यक्त करती है।

बर्तमान में झारखंड में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील भारतीय चिकित्सा संघ, झारखंड राज्यआग्रह करती है।

कई ब्लड बैंकों में रक्त की वर्तमान कमी पर गहरी चिंताजंक है। इस स्थिति के कारण आपातकालीन, शल्य चिकित्सा, प्रसूति और गहन चिकित्सा इकाइयों में मरीजों का समय पर इलाज प्रभावित हो रहा है।

इस तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए, आईएमए झारखंड सभी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों से अपील करता है कि वे आगे आएं

और राज्य रक्त आधान परिषद (SBTC), झारखंड और संबंधित जिला सिविल सर्जन कार्यालयों के समन्वय से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह करती है।

हम सभी इस महान मानवीय प्रयास में आपकी सक्रिय भागीदारी का अनुरोध करते हैं।

रक्त की पर्याप्त उपलब्धता अनगिनत लोगों की जान बचा सकती है, और आपके संस्थान का योगदान हमारे समुदाय की स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं में सार्थक बदलाव लाएगा।

शिविरों के आयोजन के संबंध में मार्गदर्शन या समन्वय के लिए, कृपया राज्य रक्त आधान परिषद (एसबीटीसी), या सिविल सर्जन से संपर्क कर सकते हैं।

झारखंड आईएमए के अध्यक्ष डॉ  अरूण कुमार सिंह एवम महासचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आईएमए के सभी जिला शाखा से आग्रह किया है। राज्य मे ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करे।

आग्रह है की आई एम ए झारखंड के सभी ब्रांच इस महान कार्य के लिए सभी संस्थानों को प्रोत्साहित और सहयोग प्रदान करे।

और स्वयं भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करे।

सभी आई एम् अ झारखण्ड के सभी उपध्याच अपने अपने प्रमंडल में इस रक्तदान शिविर का आयोजन में पूर्ण सहयोग और मार्ग दर्शन करे।

झारखंड आईएमए ने बताया कि झारखंड सरकार के सहयोग से पूरे राज्य मे 28 ब्लड बैंक संचालित है।  प्राइवेट ब्लड बैंक मिलाकर पूरे राज्य मे लगभग 70 संचालित है।

झारखंड मे प्रतिदिन 29,619 यूनिट ब्लड की जरूरत है  प्रति वर्ष साढे तीन लाख यूनिट ब्लड की जरूरत है।

जबकि लगभग दो लाख यूनिट ब्लड सभी ब्लड बैंक उपलब्ध करा पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों