झारखंड में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, रिम्स में नौ माह के बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि

0

RANCHI: झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य महकमा सकते में है। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान(रिम्स) के जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स विभाग में जांच के दौरान बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

कोविड 19 और स्वाइन फ्लू का टेस्ट करने के पश्चात बच्चे में H2N2 वायरस के स्ट्रेन पाए गए हैं। बच्चे को आइसोलेट कर दिया गया है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

 रिम्स में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पीडियाट्रिक विभाग में डॉ राजीव मिश्रा की यूनिट में एक बच्चे का सैंपल लिया गया है।

इसमें बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बच्चा रामगढ़ के संदवाडीह का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 9 महीना है।

डा मनोज कुमार ने लोगों से इस वायरस से बचने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक है की इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाए और अपने आप को आइसोलेट कर लें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन्द्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed