अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का मनाया गया 34 वाँ स्थापना दिवस
अधिवक्ता परिषद का मूल उद्देश्य न्याय के क्षेत्र में मानव सेवा करना:राजेंद्र कुमार मिश्रा
RANCHI: अधिवक्ता परिषद व्यवहार न्यायालय रांची इकाई सह टैक्सेशन इकाई द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34 वाँ स्थापना दिवस हेमसी बिल्डिंग, कचहरी रोड, राँची में मनाया गया।
इस अवसर पर बिहार व झारखंड राज्य के संगठन आयाम प्रमुख राजेंद्र कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
तथा उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद का मूल उद्देश्य न्याय के क्षेत्र में मानव सेवा करना है तथा उन्होंने अधिवक्ता परिषद की स्थापना का उद्देश्य इसके संगठन के विभिन्न आयाम तथा होने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी विस्तृत रूप से उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच रखी।

कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय राँची के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरासिया द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया वहीं दूसरी ओर महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय द्वारा सभा का संचालन किया गया तथा विषय प्रवेश हेमंत गुप्ता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन टैक्सेशन इकाई अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष बलीराम प्रसाद जायसवाल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ भीम महतो , श्री प्रमोद गुप्ता , हराधन प्रमाणिक, लक्ष्मण कुमार सत्येंद् नाथ गंझु मनोज कुमार श्रीमती आरती लालन गुप्ता ,श्रीमती अनामिका शर्मा ,सुश्री जयंती मिंज श्री सुधीर श्रीवास्तव, परशुराम जी रामकृष्ण भगत , एस पी चटर्जी किशनमाहेश्वरी , बी के राय , कृष्ण कुमार , विनय प्रसाद, विरेन्द्र कुमार पाण्डेय , अरविंद काश्यप , संजीव कुमार पाठक,
श्जगदीश पाण्डेय इन्दु भूषण प्रसाद, मनीष कुमार , सुरजीत रॉय सुचित चौधरी प्रताप सिंह , सुमन कुमार जीनिरंजन नाग, प्रेम कुमार रावानी, प्रदीप कुमार अशोक कुमार, अमित पाण्डेय, अजय पारेख ,
अजय कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रान्त मीडिया सह प्रमुख रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई।
