अरगोड़ा प्रीमियर लीग की शुरुआत, सनराइजर्स अरगोड़ा ने अरगोडा चैलेंजर्स को हराया

RANCHI: रांची के ऐतिहासिक हरमू मैदान में अरगोड़ा क्रिक्रेट क्लब और द आइकन मॉल के तत्वाधान अरगोड़ा प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई ।
सालों से चल रहे अरगोड़ा प्रीमियर लीग जिसमें पूर्व में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले चुके है उसे एक बार फिर से आयोजित किया गया।
इस लीग के उद्घाटन समारोह में जेएससीए के सदस्य जय कुमार सिन्हा और चंचल भट्टाचार्य और आरडीसीए सेक्रेट्री शैलेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से मिल कर उनका हौसला बुलंद किया।
वहीं इस दौरान प्रकाश उपाध्याय , प्रणव सोनी और अभिजीत सोनी उपस्थित रहे।
वहीं लीग का पहला मुकाबला सनराइजर्स अरगोड़ा और अरगोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला गया।
पहले मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव शर्मा को मैन ऑफ द मैच बनाया गया।
ध्रुव ने बल्ले से 33 रन बनाए तो गेंद से 3 विकेट चटकाए।
मुकाबले में सनराइजर्स अरगोड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए तो वहीं अरगोड़ा चैलेंजर्स को 86 रन पर ऑल आउट कर दिया।