डीएवी हेहल का बोर्ड परीक्षा में परचम: कक्षा 10वीं व 12वीं का शत-प्रतिशत परिणाम, दर्जनों छात्र 95% से अधिक अंक लाए

0
IMG-20250513-WA0038

RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में एक बार फिर शानदार सफलता दर्ज करते हुए शिक्षा जगत में कीर्तिमान रचा है।

विद्यालय के सभी परीक्षार्थी – कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों में –100% सफलता के साथ उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। दर्जनों छात्र-छात्राओं ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।


कक्षा 10वीं (SSE 2025)
इस वर्ष कक्षा दसवीं में कुल 445 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए।
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले: 82 छात्र
75% से अधिक: 302 छात्र
60% से अधिक: 401 छात्र
प्रमुख टॉपर्स
अनन्या दीप (97.8%), अक्षज वर्मा (97.4%), उल्लास उत्सव एवं आर्यन दिवाकर (97%) सहित कई विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए।

कक्षा12वीं (SSCE 2025)
कुल 496 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
(विज्ञान: 250,वाणिज्य: 127,मानविकी:119) और सभी सफलता पूर्वक उत्तीर्ण हुए।

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले:58 छात्र
75% से अधिक: 305 छात्र
60% से अधिक: 476 छात्र

विभागवार शीर्ष प्रदर्शन
विज्ञान संकाय: दिया दिवाकर (95.8%), प्रिंस डे (95.2%),अनुष्का सिन्हा (94.2%)
वाणिज्य संकाय: अनामिका कुमारी (95.2%), ऋषभ राज (94.8%), सुजल कौशिक (94%)
मानविकी संकाय: सना कौशर (96.6%), नेहा राज (96.4%), स्तुति कुमारी एवं विजय भूषण मिश्रा (96.2%)

विद्यालय के प्राचार्य  बिपिन रॉय ने इस अवसर पर छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी यह सिद्ध किया है कि परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

यह सफलता विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। मैं सभी को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि हमारे छात्र भविष्य में भी ऐसे ही विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।”

विद्यालय के इस ऐतिहासिक परिणाम से अभिभावकों एवं शिक्षकों में उत्साह का वातावरण है।डीएवी हेहल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और सकारात्मक वातावरण मिलकर उत्कृष्टता को जन्म देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों