रिम्स डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की सुविधा शुरू

0
Screenshot_20250714_232105_Facebook

अब दांत संबंधी जटिल सर्जरियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकेगा

रिम्स सेंट्रल लैब अब 24 घंटे शुरू, मरीजों को अब सभी प्रकार की जांच सुविधाएं दिन-रात उपलब्ध रहेंगी

RANCHI: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ने मरीजों के हित में दो नई स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की हैं। पहली सेवा के अंतर्गत डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की सुविधा शुरू की गई है।

जिससे अब दांत संबंधी जटिल सर्जरियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकेगा।

इस नई सुविधा के साथ 22 बेड का वार्ड भी शुरू किया गया है और जल्द ही 3 बेड के आईसीयू की भी शुरुआत की जाएगी।

दूसरी बड़ी पहल के रूप में सेंट्रल लैब को अब 24 घंटे शुरू कर दिया गया है।

इससे मरीजों को अब सभी प्रकार की जांच सुविधाएं दिन-रात उपलब्ध रहेंगी।

लैब के संचालन को और अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु इंडोर मरीजों के लिए 4 काउंटर तथा आउटडोर मरीजों के लिए 6 काउंटर स्थापित किए गए हैं।

मरीज अब एक ही स्थान पर सैंपल जमा करने से लेकर रिपोर्ट प्राप्त करने तक की सभी सेवाएं पा सकेंगे, जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने बताया कि, “इस व्यवस्था से मरीजों को दलालों से भी राहत मिलेगी, क्योंकि अब जांच कराने की जिम्मेदारी संबंधित डॉक्टरों पर होगी।

यह पहल पारदर्शिता और मरीजों की सुविधा दोनों को बढ़ावा देगी।

अभी मरीजहित में सेवाएं शुरू कर दी गई हैं लेकिन दोनों स्थानों का विधिवत उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव का समय मिलने पर करवाया जाएगा।”

मौके पर डीन डॉ शशिबाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, डीन छात्र कल्याण डॉ शिवप्रिय, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी,

उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन व डॉ अजय कुमार, जीन एवं जीनोमिक्स विभागाध्यक्ष डॉ अनूपा प्रसाद, सेंट्रल लैब इंचार्ज डॉ अमित कुमार,

डेंटल कॉलेज प्राचार्य डॉ जयप्रकाश एम बी, सब डीन डॉ प्रशांत गुप्ता, ओरल और मैक्सिकोफेशल सर्जरी विभाग से डॉ वी के प्रजापति,

डॉ अजय शाही, डॉ ओम प्रकाश, PWD विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री दीपक महतो, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी तथा अन्य चिकित्सक और पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *