प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल से खेलो के प्रति वातावरण में सकारात्मक बदलाव आया है: डॉ प्रदीप वर्मा

अस्मिता वुशु लीग सम्पन्न
RANCHI :आचार्यकुलम स्कूल में चल रहें अस्मिता वुशु लीग विधिवत रूप से सम्पन्न हो गयी.
इस लीग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्री प्रदीप कुमार वर्मा थे।
उन्होंने इस अवसर पऱ अपने उदगार व्यक्त करते हुये कहाँ की खेलो इंडिया के तहत किये जा रहें विभिन्न आयोजनों से देश में खेल के माहौल में एक सकारात्मक बदलाव आया है।
महिला खिलाड़ियों में वुशु का खेल इन दिनों काफ़ी लोकप्रिय हुआ है जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार आया है और उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पऱ अपने को साबित किया है।
लीग के समापन सत्र के अवसर पऱ विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलिंपियन मनोहर तोपनो सहित प्रोफेसर मुकुंद मेहता, मिथलेश साहू, धर्मवीर सिन्हा, विभूति भूषण गप्पू, सुनील यादव,बीरेंद्र साहू, मुकेश साहू, अमासी बारला आदि उपस्थित थे।
इस लीग में रांची के विभिन्न स्कूल और क्लबों के तक़रीबन 350 खिलाडी और अधिकारी उपस्थित थे जिन्हे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इसके साथ साथ पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पऱ उपस्थित झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के चेयरमैन श्री चंचल भट्टाचार्य ने बताया की अस्मिता वुशु लीग की अगली कड़ी में धनबाद और जमशेदपुर में प्रतियोगिता होंगी।
उन्होंने बताया की इसी सत्र में खेलो इंडिया के जोनल और नेशनल प्रतियोगिता में झारखण्ड के खिलाडी भाग लेंगे।
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया की इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से महिला खिलाड़ियों के परफॉरमेंस में काफ़ी सुधार आया है।
अस्मिता वुशु लीग में सिल्ली वुशु अकादमी और मोराबादी वुशु क्लब के खिलाड़ियों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया।
इसके साथ साथ मनन विद्या, आचार्यकुलम, के सी रॉय स्कूल के खिलाड़ियों ने काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया।