माता गुजरी जत्था के सावन मिलन समारोह में गीता कटारिया ने सीनियर और ज्योति मुंजाल ने जूनियर सावन क्वीन का खिताब जीता

RANCHI: माता गुजरी जत्था द्वारा आज 13 जुलाई,रविवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी रातु रोड स्थित गुरुनानक भवन हॉल में आयोजित इस समारोह की शुरूआत शाम पांच बजे रश्मि मिढ़ा,ममता अरोड़ा एवं सोनिया ढींगरा द्वारा शबद गायन से हुई।
सीनियर वर्ग की महिलाओं के लिए ड्रेस कलर कोड पीला तथा जूनियर वर्ग की महिलाओं के लिए पिंक रानी रखा गया था।
साठ वर्ष से ऊपर की उम्र की महिलाओं ने पीले परिधान में रैंप वॉक कर खूब तालियां बटोरी. सीनियर सावन क्वीन का खिताब गीता कटारिया को मिला.सावित्री मिढ़ा और इंदु पपनेजा को रनर अप का खिताब मिला।
जूनियर सावन क्वीन का खिताब ज्योति मुंजाल ने जीता एवं सोनिया गिरधर तथा रिंकल धमीजा रनर अप बनीं.सीनियर ग्रुप में बेस्ट आउटफिट का अवॉर्ड संगीता अरोड़ा को तथा जूनियर ग्रुप में नीतू पपनेजा को मिला।
सभी विजेताओं को जत्था द्वारा आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए।
इस मौके पर सभी उम्र की महिलाओं ने सावन के गीतों पर ग्रुप डांस कर खूब धमाल मचाया और जम कर मौज मस्ती की।
माता गुजरी जत्था द्वारा इस मौके पर नाश्ते का प्रबंध भी किया गया.गीता कटारिया द्वारा अरदास के साथ सावन मिलन समारोह की समाप्ति शाम 7.30 बजे हुई।
कार्यक्रम की सफलता में बलबीर मिढ़ा,शीतल मुंजाल,पूनम मिढ़ा,नीतू किंगर,ममता थरेजा की विशेष भागीदारी रही और नीता मिढ़ा का विशेष सहयोग रहा.कार्यक्रम में दीप कौर,मंजीत कौर,रमेश गिरधर,अंजू पपनेजा,
गोविंद कौर,बिमला मिढ़ा,कृष्णा मिढ़ा,पम्मी मक्कड़,सावित्री मिढ़ा,ममता नागपाल,प्रेम सुखीजा,प्रेमी काठपाल,रवि नागपाल,कंचन सुखीजा,मीना बुद्धिराजा,अंजू मुंजाल,ज्योति धमीजा,पिंकी कौर,
संगीता सरदाना,चांद नागपाल,स्वीटी सरदाना,रिंकल धमीजा,ज्योति नागपाल,वीनू बेदी,गुड़िया अरोड़ा,संगीता बेदी,रश्मि मिढ़ा,बंसी गेरा,अंजू काठपाल,कुसुम पपनेजा समेत अन्य शामिल हुई।