रिम्स निदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण (राउंड) किया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख बिंदु पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
1. डेंटल कॉलेज का दौरा:
निदेशक ने डेंटल कॉलेज का निरीक्षण किया। ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के निरीक्षण के दौरान इंडोर एवं ओ०टी० कॉम्पलेक्स में विद्युत बोर्ड की स्थिति खराब पायी गयी,
जिसे ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं। विभाग में कुल 25 बेड वार्ड है जहां सर्जरी की सुविधा है। संबंधित विभाग को शीघ्र ही संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
2. MRI मशीन हेतु वैकल्पिक स्थान का निर्धारण:
नई MRI मशीन को स्थापित करने के स्थान से कबाड़ हटाने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगने की वजह से निदेशक ने वैकल्पिक स्थान को चिन्हित करते हुए MRI मशीन लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर से अंतिम मंजूरी लेने के निर्देश दिए हैं।
इसके पश्चात उक्त स्थान को स्पेस कमिटी से औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया जाएगा।
3. सेंट्रल लैब में चल रहे 63 प्रकार की जांच:
वर्तमान में नए सेंट्रल लैब में 63 विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है।
सेंट्रल लैब में OPD व IPD मरीजों के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं।
10 काउंटर में से 4 IPD मरीजों के लिए है तो वहीं 6 OPD मरीजों के लिए। जल्द ही लैब में LIS (Laboratory Information System) की सुविधा भी प्रारंभ की जाएगी,
जिससे जांच की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी व डिजिटल हो सकेगी। सेंट्रल लैब के पूर्ण रूप से क्रियाशील होने के बाद यहाँ प्रतिदिन 200 से 250 प्रकार के पैरामीटर की जाँचे की जाऐगी।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, संपदा पदाधिकारी प्रो (डॉ) शिवप्रिय, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन मौजूद थे।