अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड का प्रांतीय अभ्यास वर्ग राँची में 12 जुलाई से

RANCHI: अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के द्वारा आगामी 12 एवं 1 3 जुलाई को प्रांत स्तरीय दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन राँची रातू रोड, मोती गली स्थित श्री हनुमान बख्श पोदार भवन के परिसर में किया गया है।
अभ्यास वर्ग में झारखण्ड में रहने वाले राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यगण, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यगण, प्रान्त के मार्गदर्शकगण पदाधिकारीगण कार्यकारिणी के सदस्यगण – आयाम टोली के सदस्यगण जिलों के प्रभारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री व झारखंड प्रभारी चरण सिंह त्यागी , राष्ट्रीय मंत्री विक्रम दूबे, सामाजिक कार्यकरते सच्चिदानंद लाल अग्रवाल , क्षेत्रीय संयोजक सुनील कुमार आदि का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अभ्यास वर्ग में राज्यभर के लगभग दो सौ प्रतिभागी भाग लेंगें।
कार्यक्रम के सयोजक झारखण्ड बार काउसिंल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्ण, सह सयोजक बार काउसिंल के सदस्य म प्रशांत कुमार सिंह होगें।
वही प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र एवं प्रांतीय महामंत्री विजयनाथ कुँवर एवं विभिन्न पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श के पश्चात प्रान्तीय अभ्यास वर्ग के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां बनाई गई हैं।
कार्यक्रम 12 तारीख को सुबह 10:45 बजे उदघाटन समारोह के साथ शुरू होगी एवं दो सत्रों में रात 8:30 बजे तक चलेगी।
दूसरे दिन 9:30 बजे से तृतीय सत्र से शुरू होकर कुल छह सत्रों में दोपहर 2:00 बजे तक समारोप सत्र के रूप में संपन्न होगी l यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी ने दी।