राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने की सभी कोषांगों की समीक्षा

0
IMG-20250709-WA0014

नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन

RANCHI: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के अभियान निदेशक श्री शशि प्रकाश झा ने नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में बुधवार को एनएचएम के सभी कोषांगों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लागू होने से क्या-क्या फायदे हुए, कौन सी योजनाएं लागू नहीं हो पाई और क्या कमियां रह गई इसका आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करें।

उन्होंने सावधानी पूर्वक डाटा इंन्ट्री के निर्देश दिये और समय-समय पर उसकी जांच-पड़ताल की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि डाटा इंन्ट्री गलत होगा तो सही लक्ष्य प्राप्त करने में परेशानी होगी।

जिसका गलत असर स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा।
स्वास्थ्य संस्थानों में आईईसी का पूरा करें इस्तेमाल
अभियान निदेशक ने स्वास्थ्य गतिविधियों के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य संस्थान के बाहरी परिसर में पोस्टर, फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।

लम्बित योजनाओं की ली जानकारी

अभियान निदेशक ने आधारभूत संरचना के निर्माण से सम्बन्धित लंबित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने झारखण्ड राज्य भवन निर्माण काॅरपोरेशन लिमिटेड के जीएम एके दीपक से आग्रह किया की उनके विभाग की ओर से बनाए गए स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण से संबंधित पूर्ण और निर्माणाधीन संरचना का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

‘‘लक्ष्य‘‘ के सभी मानदण्ड पूरा कराए

अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने सभी 84 स्वास्थ्य संस्थानों के लक्ष्य सर्टिफिकेशन कराने का निर्देश दिया।

विदित हो कि अब तक राज्य के 19 संस्थानों का लक्ष्य के अनुरूप प्रमाणीकरण किया गया है वहीं 3 संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर का लक्ष्य प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

अभियान निदेशक ने कोषांग प्रभारी को निर्देश दिया कि लक्ष्य सर्टिफिकेशन में आ रही परेशानियों को दूर करते हुए सभी लक्ष्य प्राप्त करें।

सभी रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करने का निर्देश
अभियान निदेशक ने मानव संसाधन कोषांग प्रभारी को निर्देश दिया की रिक्तियों का विज्ञापन यथाशीघ्र जारी करें।

इसके अलावा अभियान निदेशक ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी, सिकल सेल, क्वालिटी एश्योरेंस, समुदायिक उत्पे्ररण कोषांग सहित अन्य कोषांगों की भी समीक्षा की।

बैठक में सभी कोषांग प्रभारी, सभी परामर्शी, समन्वयक सहित एनएचएम के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *