प्रतिभा खिलाड़ी को आगे लाने के लिए हमेशा हम साथ में हैं : सुदेश महतो

झारखंड राज्य कबड्डी चैंपियनशिप शुरू
RANCHI : झारखंड राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में खूंटी जिला कबड्डी संघ के सहयोग से तीन दिवसीय 10वीं झारखंड राज्य बालक – बालिका कबड्डी प्रतियोगिता बिरसा कॉलेज खूंटी में शुरू हुआ।
प्रतियोगिता में 21 जिलों के 39 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष आजसू सुदेश कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि डॉ देवशरण भगत, प्रिंसिपल जे कुल्लू, प्रवीण प्रभाकर, संजय मेहता, रमेश भगत, विज्ञान सिंह, जयकांत कश्यप झंडोत्तोलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू किया।
मौके पर खिलाड़ियों ने बैंड के धुन में मार्च पास्ट किया एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
झारखंड राज्य कबड्डी संघ के महासचिव संजय कुमार झा ने आगुंतको का स्वागत किया एवं मंच का संचालन अध्यक्ष तपन रावत व हरीश कुमार सिंह ने किया।
खूंटी जिला के अध्यक्ष गुलाब महतो और सचिव शिव कुमार महतो, अजय महतो, ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मौके पर डॉ राजेश कुमार गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, चंचल भट्टाचार्य, सुषमा नाग सुमित महतो, अजय महतो, सुनील कच्छप,मनोज कुमार,
शिवा जधेल, तिलक राम साहू, रमेश कुमार साहू, मनोज शर्मा, ज्योति रंजन, शिवसागर, विक्की शर्मा, छोटेलाल साहू, संदीप कुमार,
राजेश साहू, अशफाक मुन्ना सहित संघ के सदस्य एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।