24वी जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखण्ड वुशु टीम हैदराबाद रवाना

23 खिलाडी हैँ झारखण्ड दल का हिस्सा
RANCHI : हैदराबाद के गोचिबोली इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में 1 से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित किये जा रहें 24 वी जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखण्ड टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो गयी।
वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित किये जा रहें इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों, केंद्रसाशीत प्रदेशों, आर्मी बॉयज और साईं के खिलाडी भाग लें रहें हैँ।
झारखण्ड दल में 12 बालिका और 11 बालक खिलाडी भाग लें रहें हैँ।
इनके साथ साथ एक मैनेजर और एक कोच भी दल में शामिल हैँ. रवानगी के पूर्व झारखण्ड वुशु एसोसिएशन कि तरफ से एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित गया था।
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे इस प्रतियोगिता में झारखण्ड वुशु के ऑब्जर्वर के रूप में भाग लेंगे।
खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद )सहित प्रोफेसर मुकुंद मेहता,
डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू,प्रियदर्शी अमर,शैलेन्द्र कुमार,
विभूति भूषण,डॉ उदीप लाल,मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम,
दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, आदि ने शुभकामनायें दी है।